यह एक बहुअर्थ मुहावरा है इसके दो प्रमुख अर्थ इस प्रकार है।
1. गुस्से से देखना: जब कोई व्यक्ति गुस्से की नजर से एकटक घूरता है तथा उसके मुख पर गुस्से के भाव होते है। तब इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है।
उदाहरण: मैंने उसे समझाने का प्रयास किया समझना तो दूर उल्टा वो मुझे ही आँख दिखाने लगा।
2. धमकाना या रोकने का इशारा करना: गुस्से का भाव चेहरे पर बिना लाए किसी की तरफ एकटक घूरने का अर्थ होता है "रुकने के लिए इशारा करना"। इस तरह का आँख दिखाने का इशारा तब किया जाता है जब सामने वाला अनजाने में या जानबूझकर कोई गलती करने वाला हो। तथा उसे रूक जाने का इशारा करना हो।
उदाहरण: लड़का गलती करने ही वाला था कि उसके पिताजी ने उसे आँखे दिखा दी।
शाब्दिक अर्थानुसार आँखों को पूरा खोल कर घूरने की प्रकिया में आँखों द्वारा ईशारा किये जाने का भाव होता है। आँखों से घूरने के साथ-साथ चेहरे के भावों को बदल कर ईशारे के अर्थ बदले जा सकते है।
आँख दिखाना का इंग्लिश में अर्थ टू थ्रेटन समवन (To Threaten Someone) होता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें