इस मुहावरे का अर्थ होता है "पहले जैसा व्यवहार न रखना"।
जब किसी व्यक्ति का व्यवहार अचानक से बदल जाता है अर्थात पहले की तरह अच्छा व्यवहार करने की बजाय वो उपेक्षा करना आरंभ कर देता है तब इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है।
उदाहरण: जब से उसे सरकारी नौकरी मिली है उसने तो हमसे आँखे ही फेर ली हैं।
शाब्दिक अर्थानुसार जब कोई व्यक्ति आँखे न मिलाकर बेवजह ईधर-उधर देखने का प्रयास करता है तो यह व्यवहार उपेक्षा का भाव जाहिर करता है। इसका अर्थ माना जाता है कि वह व्यक्ति पहले जैसा व्यवहार नही रखना चाहता तथा एक दूरी बनाने का प्रयास कर रहा है।
आँखे फेर लेना का इंग्लिश में अर्थ चेंजिंग बेहवीयर (Changing Behaviour) होता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें