सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Anubhav Meaning in Hindi | अनुभव का अर्थ

वह जानकारी जो किसी कार्य को करने से हमारे मस्तिष्क में एकत्रित होती है व पुनः इसी प्रकार के कार्य को करते समय इसे सरलता से करने में हमारी सहायता करती है अनुभव कहलाती है।

अनुभव हमारे मस्तिष्क की वह शक्ति है जो किसी कार्य या स्तिथि के पुनः आने पर जाग्रत हो जाती है तथा उस स्थिति को भौतिक रूप से महसूस किये बिना ही उसकी अनुभूति कर आगे का रास्ता निकालती है।

अन्य अर्थ:

तजुर्बा: मुझे यह काम करने का तजुर्बा है इसीलिए मैं इसे आपसे कम समय में कर सकता हूँ।

एहसास: मुझे एहसास है कि आप किन हालातो से गुजर रहे होंगे।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :