सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Apna Sa Muh Lekar Rah Jana Meaning in Hindi | अपना सा मुँह लेकर रह जाना का अर्थ

इस मुहावरे का अर्थ होता है "किसी कार्य में असफल होने पर लज्जित होना"

जब कोई व्यक्ति किसी कार्य को करने में असफल हो जाता है तब असफलता के कारण उस के मुख पर लज्जा का भाव दिखाई देने लगता है। यह मुहावरा लज्जा के इसी भाव को चिन्हित करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है। कार्य में असफल व्यक्ति किसी से नजर मिलाने से कतराता है व अकेला रह कर इस स्थिति पर पार पाने में ही अपनी भलाई समझता है ताकि लोगों के कटाक्ष का सामना न करना पड़े। इस प्रकार की स्थिति में यह मुहावरा सटीक बैठता है।

उदहारण: बड़ी-बड़ी हांकने के बाद जब उस से यह काम न हो सका तो वह अपना सा मुहँ लेकर रह गया।

शाब्दिक अर्थानुसार अपना सा मुँह शब्द चेहरे पर आने वाले लज्जित भावों के लिए प्रयोग किया गया है तथा रह जाना शब्द व्यक्ति के भीड़ से अलग-थलग हो जाने की स्थित के लिए प्रयोग किया गया है।

अपना सा मुँह लेकर रह जाना का इंग्लिश में अर्थ फेस अशेमड (Face Ashamed) होता है।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :