सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Apne Muh Miyan Mithu Banna Meaning in Hindi | अपने मुँह मियां मिट्ठू बनना का अर्थ

इस मुहावरे का अर्थ होता है "स्वयं अपनी तारीफ करना"

जब कोई व्यक्ति स्वयं की उपलब्धता के बारे में आवश्यकता से अधिक बताता है तथा स्वयं अपनी बढ़ाई करता है तब इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। जैसे यदि किसी ने कोई अच्छा कार्य कर दिया तथा लोगों से बजाए वह खुद ही अपने आप को शाबाशी दिए जा रहा है व अपने बारे में ही बात किए जा रहा है तब उसे अपने मुँह मियां मिट्ठू बनना कहा जाता है।

उदाहरण: इनसे इनके बारे में कुछ पूछ लो तो जनाब अपने मुँह मियां मिट्ठू बनने में देर नही लगाते।

शाब्दिक अर्थानुसार अपने मुँह अर्थात स्वयं के मुख से कुछ कहना; मियां शब्द व्यक्ति की ओर इशारा करने के लिए तथा मिट्ठू शब्द तारीफ के लिए प्रयोग किया जाता है। यह मुहावरा बहुत से लोकप्रिय मुहावरों में से एक है।

अपने मुँह मियां मिट्ठू बनना का इंग्लिश में अर्थ सेल्फ प्रेज़ इज नो रिकमेन्डेशन (Self praise is no recommendation) होता है।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :