सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Asamarth Meaning in Hindi | असमर्थ का अर्थ

वह जिसमें कार्य करने के लिए पर्याप्त सामर्थ्य न हो या किसी तरह की पूरी जानकारी दे पाने में सक्षम ना हो असमर्थ कहलाता है।

असमर्थता किसी भी तरह से आंकी जा सकती है:
(1). बल के आधार पर
(2). ज्ञान के आधार पर
(3). तीव्रता के आधार पर इत्यादि

1. बल के आधार पर व्यक्ति असमर्थ तब होता है जब किसी कार्य को करने के लिए पर्याप्त बल वह ना रखता हो जैसे: "राम 100 किलो भार उठा सकता है किन्तु मोहन मात्र 90 किलो उठाने में ही सक्षम है" तो कहा जा सकता है कि मोहन 100 किलो वजन उठाने में असमर्थ है।

2. तीव्रता के आधार पर कोई भी असमर्थ तब कहलायेगा जब वह किसी भी कार्य को करने में उतनी तेजी न दिखा सके जितनी तेजी की मांग की गयी है जैसे 1600  मील की दूरी 5 मिनट में तय कर पाने में बहुत से व्यक्ति असमर्थ होते है।

असमर्थ को अंग्रेजी में अनेबल कहा जाता है।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :