प्रेम अधीनता के कारण किसी पर अपने आप को न्यौछावर कर देने के भाव को बलिहारी कहा जाता है।
किसी के प्रेम में उसके अधीन होना अपना सब कुछ यहाँ तक की अपने आप को उस पर कुर्बान कर देना बलिहारी शब्द को अर्थ देता है।
जैसे: "तेरे प्यार में मै बलिहारी जाऊ" वाक्य के अर्थानुसार स्त्री अपने प्रेम पर न्यौछावर होने की बात कह रही है तथा वाक्य में खुद को प्रेम के अधीन कर देने का भाव निहित है।
अन्य अर्थ:
कुर्बान जाना: स्वयं का जीवन तक किसी को अर्पित कर देने की इच्छा कुर्बान जाना कहलाती है।
बलिहारी को इंग्लिश में टू ढाई (To Die) कहा जाता है।