किसी के प्रति आदर का भाव रखना उस व्यक्ति का सम्मान करना कहलाता है।
जैसे घर पर हम किसी मेहमान के प्रति आदर भाव रखते हैं व उनकी दिल से इज़्ज़त करते है तथा उसके द्वारा कही गयी हर बात का मान रखते है इस सम्पूर्ण भाव को सम्मान का नाम दिया जाता है।
किसी भी व्यक्ति का सम्मान उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा पर निर्भर करता है जो अन्य व्यक्तियों को उस के आगे बिना किसी द्वेष के सिर झुकाने व उसकी बात का आदर करने की आंतरिक इच्छा को प्रभल बनाता है।
समाज में सम्मान का मापन भी किया जा सकता है जो इस बात पर निर्भर करता है कि समाज का कितना व कोन सा वर्ग उस व्यक्ति विशेष को आदर दे रहा है। सम्मानित व्यक्ति का आदर उस के चरित्र से आँका जाता है।
अन्य अर्थ:
आदर: जब हम किसी व्यक्ति को आदर देते है तो यह उस व्यक्ति का सम्मान करना कहलाता है।
इज़्ज़त: किसी व्यक्ति की बात को अन्य लोगों द्वारा जितनी गम्भीरता से सुना जाता है व उन लोगों में उसका अनुसरण करने की आंतरिक इच्छा जितनी प्रबल होती है वह व्यक्ति की सामाजिक इज़्ज़त का अंकन करती है इज़्ज़त शब्द सम्मान का पर्यायवाची है।
सम्मान को अंग्रेजी में रेस्पेक्ट कहा जाता है।