बिना सोचे-विचारे बड़े ही साहस के साथ अपनी बात रखना बेबाक कहलाता है। हिन्दी मे इसका अर्थ साहसी होता है। तथा ज्यादात्तर इस शब्द का प्रयोग बोलने की क्रिया के साथ किया जाता है। जब कोई व्यक्ति बोलते हुए इस बात को परवाह नही करता कि इसका प्रभाव व परिणाम क्या होगा तथा वह साहस के साथ अपने विचार सबके सामने रखता है तो उसके इन साहस भरे शब्दों की विशेषता दर्शाने के लिए बेबाक शब्द का प्रयोग किया जाता है।
उदाहरण: तुम्हारी बेबाक राय ने राजनीति में तहलका मचा दिया है।
Akash
जवाब देंहटाएं