जब कोई अपने आंतरिक उमड़े भावों के कारण किसी की सहायता कर दे या उसकी कोई आवश्यकता पूरी कर दे तब इसे उस व्यक्ति की इनायत कहा जाता है। इनायत का हिन्दी में अर्थ होता है "दयालुता" दया के भाव से कुछ भी देना इनायत कहलाता है। यह शब्द ज्यादातर ईश्वर की दयालुता के लिए प्रयोग किया जाता है। जीवन में हमें जो भी कुछ मिला है उसे ईश्वर की इनायत माना जाता है।
उदाहरण: खुदा की इनायत से ही आज यह दिन आया है।