जब इंसान किसी वस्तु को पाने की चाह रखता है तथा उसे उसकी तलब लगने लगती है तो उसकी इस अधूरी चाहत के लिए जुस्तजू शब्द का प्रयोग किया जाता है। इसका हिन्दी में अर्थ होता है इच्छा। जुस्तजू बहुत अधिक की जाने वाली चाहत को दर्शाता है अर्थात कोई ऐसी चाहत जो ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा जरूरी लगने लगे। जैसे: प्रेमियों की आपसी चाहत, सफलता की चाहत इत्यादि।
उदाहरण: हमें जुस्तजू है तुम्हे अपना बनाने की।