रफ्तार एक उर्दू का शब्द है जिसका हिन्दी मे अर्थ होता है गति। जब कोई वस्तु गतिवान हो अर्थात एक स्थान पर स्थित ना रहकर निरन्तर स्थान बदल रही हो तथा किसी दिशा विशेष की ओर निरन्तर बढ़ रही हो तो उसे गतिवान कहते हैं तथा जब यह गति तेज होती है तब इसे रफ़्तार शब्द से ब्यान किया जाता है।
उदाहरण: तुम्हारी रफ़्तार देखकर मैं हैरान हूँ।