सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Sukun meaning in hindi | सुकून का अर्थ

अकेलेपन का वह एहसास जिसमें किसी भी तरह का बाहरी हस्तक्षेप ना हो या फिर कुछ प्राप्त होने के बाद होने वाला आंतरिक एहसास सुकून कहलाता है। सुकून उर्दू शब्द है तथा इसका हिन्दी में अर्थ होता है शांति। इंसान की कोई इच्छा पूरी होने पर या एकांत में मानसिक मंथन करने पर सुकून प्राप्त होता है। बेफिक्री का समय भी सुकून महसूस करवाता है।

उदाहरण: सुकून भरी जिंदगी जीने के लिए पैसे का मोह त्याग देना चाहिए।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :