सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Aabru par pani firna meaning in hindi | आबरू पर पानी फिरना का अर्थ

किसी गलत कार्य के कारण जब किसी व्यक्ति की सामाजिक मान-प्रतिष्ठा धूमिल हो जाती है तब इस स्थिति को आबरू पर पानी फिरना कहा जाता है। आबरू पर पानी फिरना मुहावरे का मतलब होता है मान प्रतिष्ठा नष्ट होना। यह स्थिति तब उत्पन्न होती ही जब कोई प्रतिष्ठित व्यक्ति किसी आरोप में फस जाए। इस मुहावरे का प्रयोग सामाजिक तौर पर हुई मान हानि के लिए प्रयोग किया जाता है। आबरू पर पानी फिरना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्न है।


उदाहरण: 1). तुम्हारे निक्कमे पन के कारण मुझे लोगों से क्या क्या सुनना पड़ता है तुम्हारी आवारागर्दी की आदत ने मेरी आबरू पर पानी फेर दिया है
2). तुम्हारी एक मूर्खता के कारण मेरी आबरू पर पानी फिर गया।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :