जब कोई व्यक्ति क्रोधित होता है तथा अपने गुस्से की चरम सीमा पर पहुँच जाता है तब उसके इस गुस्से को उपरोक्त मुहावरे से बयान किया जाता है। आग बबूला होना मुहावरे का मतलब होता है अत्याधिक क्रोधित होना। व्यक्ति के गुस्से को दर्शाता यह मुहावरा गरमा-गरमी हुए व्यक्ति की स्थिति की व्याख्या करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
उदाहरण: 1). श्याम के मुख से अपशब्द सुनते ही मोहन आग बबूला हो गया।
2). बात-बात पर इतना गुस्सा करते हो यूँ छोटी-छोटी बात पर आग बबूला होने से तुम्हारा अपना ही नुकसान होगा थोड़ा धैर्य रखा करो।
3). चोर को सीना जोरी करते देख वहाँ खड़ी भीड़ आग बबूला हो गई।
* आमी तोमाके भालोबाशी बंगाली भाषा का शब्द है। * इसका हिंदी में अर्थ होता है "मैं तुमसे प्यार करता/ करती हूँ। * इस शब्द का प्रयोग हिंदी फिल्मों और गानों में बंगाली टच देने के लिए किया जाता है। * आमी तोमाके भालोबाशी में "तोमाके" का अर्थ होता है "तुमको" इसे "तोमे" के साथ भी बोला जा सकता है अर्थात "आमी तोमे भालोबाशी" का अर्थ भी "मैं तुमसे प्यार करता हूँ" ही होता है। * अपने से उम्र में बड़े व्यक्ति जैसे माता-पिता को बंगाली में यह शब्द कहते हुए "तोमाके" शब्द को "अपनके" बोला जाता है जैसे : आमी अपनके भालोबासी" * अंग्रेजी में इसका अर्थ आई लव यू होता है। * अगर बोलना हो कि "मैं तुमसे (बहुत) प्यार करता हूँ" तो कहा जाएगा "आमी तोमाके खूब भालोबाशी" * वहीं अगर बोलना हो " तुम जानती हो मैं तुमसे प्यार करता हूँ" तो कहा जाएगा "तुमी जानो; आमी तोमाके भालोबाशी"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें