सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Aag me ghee dalna meaning in hindi | आग में घी डालना का अर्थ

किसी के बीच हो रही लड़ाई को शांत करने की बजाए दोनों दलों को उग्र होने पर मजबूर करना आग में घी डालना मुहावरे को अर्थ देता है। आग में घी डालना का मतलब होता है झगड़े को बढ़ाना। पहले से हो रहे झगड़े को भड़काने की क्रिया को आग में घी डालना मुहावरे से दर्शाया जाता है।


उदाहरण: 1). उन दोनों के बीच लड़ाई हो रही थी ऊपर से अशोक ने आकर दो-चार बातें और कह दी अशोक की बातों ने आग में घी का काम किया और दोनों एक दूसरे को मारने पर उतारू हो गए।
2). तुम उसे भड़काओ मत तुम्हारी बातें आग में घी डालने का काम कर रही हैं

टिप्पणियाँ

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :