जब किसी व्यक्ति को पता होता है कि वह कोई कार्य विशेष करने से मुसीबत में पड़ जाएगा। परन्तु फिर भी व औरों की मदद करने या किसी विशेष उद्देश्य से वह मुसीबत मोल लेता है तब व्यक्ति के इस कदम को उपरोक्त मुहावरे से दर्शाया जाता है। आग में कूदना मुहावरे का मतलब होता है जानबूझकर मुसीबत में पड़ना। आने वाली विप्पति का पता होते हुए भी दूसरों के खातिर मुसीबत को गले लगाने वाले व्यक्ति के साहसी कदम के लिए आग में कूदना मुहावरा प्रयोग किया जाता है।
उदाहरण: 1). अगर तुम में हिम्मत है इन बच्चों की मदद करो इनकी गरीबी दूर करने के लिए भ्रष्टाचार के खिलाफ जल रही इस आग में कूद जाओ।
2). आग में कूदकर जान बचाना साहसी लोगों का काम है वे किसी की मदद करते समय अपनी हानि के बारे में नही सोचते।