सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Aarop meaning in hindi | आरोप का अर्थ

किसी बुरे कार्य के लिए या किसी की हानि का कारण बनने के लिए लगाए गए दोष को आरोप कहा जाता है। आरोप का मतलब होता है कसूर या दोष (इंग्लिश: एक्यूज़ेशन)। आरोप हानि होने पर लगाए जाते हैं आरोप किसी प्रमाण के साथ भी हो सकते हैं और बेबुनियाद भी हो सकते हैं। आरोपों को सच मानने से पूर्व पूरी छानबीन की जाती है। यदि किसी व्यक्ति पर आरोप साबित हो जाते हैं अर्थात वह किसी हानि के लिए कसूरवार पाया जाता है तो उसे आरोपी कहा जाता है। आरोपी के लिए कानून में सज़ा का प्रावधान होता है। आरोप की संवेदनशीलता को देखते हुए सज़ा निश्चित की जाती है।


उदाहरण: 1). तुमने जितने भी आरोप मुझ पर लगाए हैं सब बे-बुनियाद हैं।
2). आरोप लगने मात्र से मान-प्रतिष्ठा पर प्रश्न चिन्ह लग जाता है।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :