शोर शराबे का माहौल पैदा करना अर्थात बहुत शरारत करना जिस कारण शरारत का माहौल बन जाए या फिर किसी व्यक्ति द्वारा चीख-चिल्ला कर अपनी बात रखने की कोशिश करना को आसमान सिर पर उठाना मुहावरे से दर्शाया जाता है। आसमान सिर पर उठाना का मतलब होता है उवद्रव करना। उपद्रव वह स्थिति होती है जब किस उद्देश्य प्राप्ति के लिए भाग-दौड़, चीखना-चिल्लाना या कभी कभी तोड़-फोड़ भी मिश्रित रूप में की जाती है। कभी कभी तोड़-फोड़ रहित उपद्रव बिना किसी उद्देश्य के भी किया जाता है जिसका कारण केवल मस्ती करना होता है। आसमान सिर पर उठाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्न है।
उदाहरण: 1). अध्यापक के कक्षा से बाहर जाते ही बच्चों ने आसमान सिर पर उठा लिया।
2). कोई चीज न मिलने पर आसमान सिर पर उठा लेना तो तुम्हारी पुरानी आदत है।
3). तुम्हारे बेटे ने रो-रो कर आसमान सिर पर उठा रखा है।