सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Aata Geela Karna meaning in hindi | आटा गीला करना का अर्थ

जब कोई व्यक्ति कोई ऐसा काम करता है जो हानि का कारण बनता है तथा व्यक्ति विशेष को नुकसान झेलना पड़ता है तब ऐसी कार्य या क्रिया को उपरोक्त मुहावरे से दर्शाया जाता है। आटा गीला करना मुहावरे का मतलब होता है घाटा लगाना। घाटे का कोई भी सौदा करना या हानि उठाने वाला कोई काम करना आटा गीला करना मुहावरे को अर्थ देता है। इसके अतिरिक्त पैसा लगाना अर्थात पैसे के व्यय को भी आटा गीला करना मुहावरे से वर्णित किया जाता है। आटा गीला करना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्न है।


उदाहरण: 1). एक तो तुम्हारी दुकानदारी पहले से ठीक नही चल रही ऊपर से सामान सस्ते में बेचकर तुम क्यों अपना आटा गीला कर रहे हो।
2). कोई काम धंधा कर लो इस तरह आवारागर्दी करके क्यों घर का आटा गीला करने पर तुले हुए हो।
3). व्यापार करने के लिए कुछ पैसे तो खुद से लगाने पड़ेंगे क्योंकि कोई भी धंधा शुरू करने से पहले थोड़ा आटा गीला तो करना ही पड़ता है।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :