आय
आय का अर्थ- आय का अर्थ होता है किसी भी
व्यक्ति द्वारा कमाए जाने वाले पैसे ये मासिक और वार्षिक दोनों हो सकते हैं। आय से
अभिप्राय किसी भी व्यक्ति द्वारा कमाए जाने वाले धन से है।कोई भी व्यक्ति एक महीने
में जीतने पैसे कमाता है वो उसकी मासिक यानि की महीने कि महीने की आय है और वही
व्यक्ति साल में जितना धन कमाता है वो उसकी सालाना आय है।
किसी भी राष्ट्र की प्रति व्यक्ति आय को
निकालने के लिए कुल जनसंख्या को कुल राष्ट्रिय आय से विभाजित करना होगा।
किसी भी राष्ट्रीय आय तभी बढ़ सकती है जब उसकी प्रति व्यक्ति
आय अधिक हो ।
इसे अंग्रेजी में
income कहते हैं।