वह जिसका कोई अस्तित्व ना हो तथा जो शून्य हो जिसकी उपस्थिति दर्ज ही ना कि जा सके को अदम कहा जाता है। उर्दू के शब्द अदम का हिन्दी में अर्थ होता है अस्तित्वहीन। अदम को अभाव भी कहा जाता है क्योंकि कुछ भी अस्तित्वहीन तभी लगेगा जब हमें उसका अभाव महसूस होगा। इसके अतिरिक्त अदम का एक अन्य अर्थ होता है परलोक। अर्थात वह स्थान जहाँ व्यक्ति मरने के पश्चात जाता है। इस लोक (जहाँ हम जी रहे हैं) में हमारे जीवन की समाप्ति के बाद जिस लोक में जाने की हम कल्पना करते हैं उसे परलोक कहा जाता है तथा परलोक शब्द अदम का पर्याय है।
उदाहरण: यह संसार अदम की राह पर है हर किसी को मृत्यु को प्राप्त होना है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें