निंदित शब्दों का प्रयोग करके जब किसी का अपमान किया जाता है तब इस प्रकार शाब्दिक रूप से किए गए अपमान को ऐसी की तैसी करना कहा जाता है। ऐसी की तैसी करना मुहावरे का मतलब होता है खरी-खोटी सुनाकर बेइज्जत करना। "ऐसी की तैसी" शब्द का भाव होता है अव्यवस्थित करना, तोड़ फोड़ करना या कुछ बिगाड़ देना। जब किसी की ऐसी की तैसी करने की बात की जाती है तो इसका अर्थ सामने वाले की स्थिति को बिगाड़ना होता है चाहे वह उसकी इज्जत उछालकर की जाए या कोई हानि पहुँचाकर। हालाँकि ऐसी की तैसी करना मुहावरा शाब्दिक बुराई करने पर अधिक बल देता है परन्तु यह व्यक्ति के बोलने की आक्रामकता पर निर्भर करता है कि वह शाब्दिक प्रहार करेगा या किसी अन्य रूप से हानि पहुँचाने का प्रयत्न करेगा। ऐसी की तैसी करना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्न है।
उदाहरण: 1). अगर तुमने मेरे काम में अड़चन पैदा की तो मैं तुम्हारी ऐसी की तैसी कर दूँगा।
2). तुम्हारी ऐसी की तैसी तुमने गलत शब्द बोलने की हिम्मत कैसे की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें