जब कोई व्यक्ति किसी ऐसे कार्य की पूर्ति कर दे जिसे कर पाना असंभव माना जा रहा हो। तब उसके इस असंभव कार्य के लिए उपरोक्त मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। आकाश के तारे तोड़ लाना मुहावरे का मतलब होता है असंभव काम करना। असीमित कठिनाइयों से भरा कोई काम जिसे कर पाने में सभी असहज हों तथा वह कार्य विशेष कर पाना सभी को असंभव लगे तब यह मुहावरा दोहराया जाता है।
उदाहरण: 1). तुम्हे क्या लगता है कि मोहन कुछ नही कर सकता। अरे... समय आने पर वो आसमान के तारे भी तोड़ कर ला सकता है।
2). तुम्हारे लिए कक्षा में प्रथम आना आकाश के तारे तोड़ लाने जैसा है।