जब कोई व्यक्ति कुछ पाने के लिए भरसक परिश्रम करता है तथा उद्देश्य प्राप्ति के लिए ऐडी चोटी का जोर लगा देता है तब उसके इस कठिन परिश्रम के लिए उपरोक्त मुहावरे का पयोग किया जाता है। आकाश पाताल एक करना मुहावरे का मतलब होता है खूब परिश्रम करना। यह मुहावरा ऐसे परिश्रम के लिए उपयुक्त होता है जहाँ व्यक्ति काम करते हुए दिन-रात, गर्मी-सर्दी या समय किसी की भी परवाह नही करता तथा उद्देश्य प्राप्ति हेतु भरसक परिश्रम करता जाता है।
उदाहरण: 1). तुम्हे बड़ा आदमी बनाने के लिए तुम्हारे भाई ने आकाश पाताल एक कर दिया था।
2). समाज को अपराध मुक्त बनाने के लिए चलाई गई मुहिम को यदि सफल बनाना है तो पुलिस को आकाश पाताल एक करना पड़ेगा।