किसी भी क्रिया या कार्य का अंतिम चरण जहाँ पर उसका अंत होता है को अंजाम कहा जाता है। उर्दू के शब्द अंजाम का हिन्दी में अर्थ होता है अंत या परिणाम। किसी कार्य को उसके अंत तक पहुँचाना उसको उसके अंजाम तक पहुँचाना कहलाता है। इसके अतिरिक्त परिणाम शब्द भी अंजाम का पर्याय है क्योंकि परिणाम किसी भी कार्य को करने के बाद उसके पड़ने वाले प्रभाव को कहा जाता है और किसी कार्य का प्रभाव ही उस कार्य का वास्तविक अंत होता है इस प्रकार कार्य को करने के बाद उसके पड़ने वाले प्रभाव को भी अंजाम कहा जाता है। इस तरह अंजाम के दो अर्थ होते हैं पहला "अंत" तथा दूसरा "परिणाम"।
उदाहरण: 1). हमें यह काम अंजाम तक पहुँचाना होगा।
2). क्या तुम जानते हो तुम्हारी इस गलती का अंजाम क्या होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें