दो समयों के बीच का लंबा अंतर अर्थात एक लंबी समय अवधि को आम बोलचाल की भाषा में अरसा कहा जाता है अरसा का हिन्दी में मतलब होता है लंबा समय (इंग्लिश: लांग टाइम)। आमतौर पर किसी घटना के बहुत दिन बीत जाने पर "उस घटना विशेष को अरसा बीत गया" बोला जाता है। अरसा कोई निश्चित समय नही होता लेकिन यह एक लंबी समय अवधि को दर्शाता है। एक अरसे में कुछ दिन भी हो सकते हैं महीने या वर्ष भी हो सकते हैं। इस शब्द का प्रचलन हिन्दी के साथ साथ क्षेत्रिय भाषाओं जैसे हरियाणवी तथा पंजाबी इत्यादि में देखने को मिलता है।
उदाहरण: 1). अब उन बातों को अरसा बीत चला है।
2). तुम्हे घर गए अरसा हो गया है।
* आमी तोमाके भालोबाशी बंगाली भाषा का शब्द है। * इसका हिंदी में अर्थ होता है "मैं तुमसे प्यार करता/ करती हूँ। * इस शब्द का प्रयोग हिंदी फिल्मों और गानों में बंगाली टच देने के लिए किया जाता है। * आमी तोमाके भालोबाशी में "तोमाके" का अर्थ होता है "तुमको" इसे "तोमे" के साथ भी बोला जा सकता है अर्थात "आमी तोमे भालोबाशी" का अर्थ भी "मैं तुमसे प्यार करता हूँ" ही होता है। * अपने से उम्र में बड़े व्यक्ति जैसे माता-पिता को बंगाली में यह शब्द कहते हुए "तोमाके" शब्द को "अपनके" बोला जाता है जैसे : आमी अपनके भालोबासी" * अंग्रेजी में इसका अर्थ आई लव यू होता है। * अगर बोलना हो कि "मैं तुमसे (बहुत) प्यार करता हूँ" तो कहा जाएगा "आमी तोमाके खूब भालोबाशी" * वहीं अगर बोलना हो " तुम जानती हो मैं तुमसे प्यार करता हूँ" तो कहा जाएगा "तुमी जानो; आमी तोमाके भालोबाशी"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें