सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Asteen ka sanp meaning in hindi | आस्तीन का सांप का अर्थ

कोई ऐसा धूर्त व्यक्ति जो व्यवहार तो एक मित्र की तरह करे परन्तु हर समय हानि पहुँचाने की ताक में रहे को आस्तीन का सांप कहा जाता है। आस्तीन का सांप मुहावरे का मतलब होता है मित्र के वेश में शत्रु। इस मुहावरे को शाब्दिक रूप में समझा जाए तो आस्तीन कपड़े का वह भाग होता है जो शरीर के कंधे से लेकर कलाई तक के भाग को ढकता है तथा हाथ से हाथ मिलाना मित्रता का प्रतीक है हाथ मिलाते हुए दो व्यक्तियों की आस्तीन एक दूसरे के करीब होती हैं जो मित्रता का प्रतीक है यदि कोई व्यक्ति आस्तीन का प्रयोग कोई हथियार छपाने इत्यादि के लिए करे और मौका मिलते ही हानि पहुँचा दे इस प्रकार के व्यक्ति को आस्तीन का सांप कह कर निंदित किया जाता है। हालांकि मित्र बन कर किसी भी प्रकार से शत्रुता निकाली जा सकती है इसलिए मित्र के वेश में किसी भी प्रकार के शत्रु को आस्तीन का सांप कहा जा सकता है। आस्तीन का सांप मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्न है।


उदाहरण: 1). राजनीति में आस्तीन के सांपो की कोई कमी नही है।
2). मोहन तुम पर इतना विश्वास करता था लेकिन तुमने उसे धोखा देकर उसका सारा धंधा जब्त कर लिया तुम तो आस्तीन का सांप निकले।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :