अतफ़ जिसे शुद्ध रूप में अत्फ़ लिखा जाता है का अर्थ भेंट होता है। किसी के द्वारा दिखाए जाने वाली स्नेह का भाव अत्फ़ कहलाता है तथा उस भाव के चलते दिया जाने वाली भेंट को भी अतफ़ नाम दिया जाता है। उर्दू शब्द अत्फ़ का हिन्दी में अर्थ होता है प्रेम, दया या भेंट। प्रेम भाव के कारण दी जाने वाली वस्तु जो सामने वाले के मन में प्रेमभावना को उमड़ने पर विवश कर दे अतफ़ कहलाती है। ध्यान देने योग्य है कि अतफ़ शब्द में दया का भाव प्रेम रूपी दया से है।
उदाहरण: एक बेवफा की तरफ से अतफ़ की उम्मीद कैसे की जा सकती है।