उम्र में छोटे तथा अक्ल से नादान को उर्दू में अतफ़ाल कहा जाता है। अतफ़ाल का हिन्दी में अर्थ होता है बच्चे। यह शब्द तिफ़्ल का बहुवचन है उर्दू में बच्चा को तिफ़्ल कहा जाता है। बच्चा का हिन्दी में बहुवचन बच्चे होता है तथा उर्दू में बच्चा का बहुवचन अतफ़ाल होता है। ग़ालिब साहब ने अपनी मशहूर गज़ल में इस शब्द का प्रयोग किया है। वे कहते हैं "बाज़ीचा ए अतफ़ाल है दुनिया मेरे आगे" इसका अर्थ होता है "दुनिया मेरे आगे बच्चे के खिलौने जैसी है" इस गज़ल में प्रयुक्त शब्द बाज़ीचा का अर्थ खिलौना होता है। अतफ़ाल शब्द का प्रयोग निम्न उदाहरण में है।
उदाहरण: खेल-ए-अतफ़ाल बचपन की याद दिला देता है।