अन्याय के खिलाफ संघर्ष करना अर्थात हो रहे शोषण का सार्वजनिक रूप से विरोध करना आवाज़ उठाना मुहावरे को अर्थ देता है। आवाज़ उठाना मुहावरे का मतलब होता है विरोध करना। जब कोई व्यक्ति किसी ऐसे कानून का विरोध करता है जो जनता का शोषण करने वाला हो तो इसे कानून के खिलाफ आवाज़ उठाना कहा जाता है। उसी प्रकार यदि कोई व्यक्ति ताकत के बल पर शोषण करने का प्रयत्न करे तो उसके विरोध में उतर जाने को ही उसके विरोध में आवाज़ उठाना कहा जाता है। आवाज़ उठाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्न है।
उदाहरण: 1). गाँधी जी ने अंग्रेजों की शोषण करने वाली नीतियों के विरूद्ध आवाज़ उठाई।
2). तुम्हारे साथ जो भी गलत हुआ है तुम्हे इसके खिलाफ आवाज़ उठानी चाहिए।