जब हम किसी ऐसे व्यक्ति को समझाने का प्रयत्न करते हैं जिस पर हमारी बातों का तनिक भी प्रभाव न पड़ रहा हो तथा वो लगातार हमारी बातों को अनसुना कर रहा हो तब उपरोक्त मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। भैंस के आगे बीन बजाना का अर्थ होता है मूर्ख को समझाने का प्रयास करना। जब कोई व्यक्ति हमारी बातों का अर्थ समझने की शक्ति न रखता हो व तब भी हम उसे समझाने की व्यर्थ कोशिश कर रहे हों तथा उसके कान पर जूं तक न रेंगे ऐसी स्थिति में भैंस के आगे बीन बजाना मुहावरा प्रयोग किया जा सकता है।
उदाहरण: 1). मैंने तुमको इतना कुछ समझाया लेकिन तुम्हे कुछ समझ नही आता तुम्हे समझाना तो भैंस के आगे बीन बजाना है।
2). श्याम ने एक बार जो निर्णय ले लिया सो ले लिया अब वो बदलने वाला नही है भैंस के आगे बीन बजाने का कोई फायदा नही है।