किसी का एक भी गुण अच्छा न लगना अर्थात किसी का तोर-तरीका, बोल-चाल, चाल-चलन, चेहरा, आदत कुछ भी न भाने की स्थिति को एक आँख न भाना मुहावरे से बयान किया जाता है। एक आँख न भाना मुहावरे का मतलब होता है जरा भी अच्छा न लगना। जब हम किसी को एक आँख भर देखते हैं इसका मतलब होता है कि हमने उसे एक नज़र देखा है। तथा जब हम किसी को एक नज़र देखना भी पसंद नही करते व जो हमारी आँखों को तनिक भी अच्छा नही लगता चाहे वह कोई इंसान हो या वस्तु उसके लिए हम एक नज़र अच्छा न लगना अर्थात एक आँख न भाना मुहावरे का प्रयोग करते हैं। एक आँख न भाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्न है।]
उदाहरण: 1). तुम उससे दूर रहा करो पता नही क्यों तुम उसको एक आँख नही भाते।
2). मोहन अपनी हरकतों के कारण कक्षा के किसी भी छात्र को एक आँख नही भाता।