किसी का एक भी गुण अच्छा न लगना अर्थात किसी का तोर-तरीका, बोल-चाल, चाल-चलन, चेहरा, आदत कुछ भी न भाने की स्थिति को एक आँख न भाना मुहावरे से बयान किया जाता है। एक आँख न भाना मुहावरे का मतलब होता है जरा भी अच्छा न लगना। जब हम किसी को एक आँख भर देखते हैं इसका मतलब होता है कि हमने उसे एक नज़र देखा है। तथा जब हम किसी को एक नज़र देखना भी पसंद नही करते व जो हमारी आँखों को तनिक भी अच्छा नही लगता चाहे वह कोई इंसान हो या वस्तु उसके लिए हम एक नज़र अच्छा न लगना अर्थात एक आँख न भाना मुहावरे का प्रयोग करते हैं। एक आँख न भाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्न है।]
उदाहरण: 1). तुम उससे दूर रहा करो पता नही क्यों तुम उसको एक आँख नही भाते।
2). मोहन अपनी हरकतों के कारण कक्षा के किसी भी छात्र को एक आँख नही भाता।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें