एक दूसरे के साथ खड़े होकर एक दूसरे की शक्ति को बढ़ाना अथवा एकता बनाकर स्वयं की ताकत बढ़ाने को एक और एक ग्यारह होना कहा जाता है। एक और एक ग्यारह होना मुहावरे का मतलब होता है एकता के सूत्र में बंधकर शक्तिशाली होना। शून्य के बाद आने वाला शब्द "एक" गिनती का तथाकथित प्रथम अंक होता है जब एक और एक को जोड़ा जाता है तो वह दो बनता है परंतु उपरोक्त मुहावरा दर्शाता है कि दो व्यक्तियों की एक दूसरे से एकता बनाने से उनकी ताकत दुगनी नही बल्कि कई गुना बढ़ जाती है। एक को एक के साथ लिखा जाने से ग्यारह बनता है जो दो व्यक्तियों को एक दूसरे के साथ खड़ा होना दर्शाता है। इसलिए उपरोक्त मुहावरा एकता की शक्ति को बयान करता है। एक और एक ग्यारह होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्न है।
उदाहरण: 1). अगर तुम दोनों मिलकर काम करोगे तो कोई हानि नही पहुँचा सकेगा क्योंकि एक और एक दो नही बल्कि ग्यारह के समान होते हैं।
2). तुम दोनों अलग अलग रास्ते से मत जाओ बल्कि इक्कठे एक ही रास्ते से जाना एक और एक ग्यारह बनकर जाओ शत्रु का भय नही रहेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें