बिना किसी अन्य की सहायता के कोई काम जब नही हो सकता जैसे कि बात करने के लिए एक बोलने वाला व सहयोगी सुनने वाला होना अवश्यक। दोनों एक दूसरे के पूरक हैं इस प्रकार की स्थिति जब पूरक के होने की आवश्यकता को दर्शाया जाता है तो उपरोक्त मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। एक हाथ से ताली न बजना मुहावरे का मतलब होता है बिना सहयोग के काम न होना। ताली दोनों हाथ एक दूसरे से टकराने पर उठने वाली आवाज़ को कहा जाता है जो कि खुशी जाहिर करने या किसी के सम्मान में बजाई जाती है। ताली बजाने के लिए दोनों हाथों का सहयोग जरूरी है अकेला हाथ ताली नही बजा सकता। हाथों का यह सहयोग; सहयोग के साथ होने वाले अन्य कामों को दर्शाने के लिए पर्याय के रूप में प्रयोग किया जाता है। एक हाथ से ताली न बजना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्न हैं।
उदाहरण: 1). तुमने भी जरूर कुछ गलत कहा होगा ऐसे लड़ाई कैसे हो गई एक हाथ से ताली नही बजती।
2). तुम दोनों की मिली भगत से यह घोटाला हुआ है एक हाथ से ताली नही बजती।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें