सभी के लिए समान भाव व समान बल का प्रयोग कर काम लेने की क्रिया को एक लाठी से हाँकना मुहावरे से दर्शाया जाता है। एक लाठी से हाँकना मुहावरे का मतलब होता है सभी के साथ समान व्यवहार करना। लाठी शब्द बल का प्रतीक है। जब हम एक ही प्रकार के बल अर्थात सख्ती का प्रयोग करते हैं। व अलग-अलग व्यक्तियों के लिए अलग प्रकार से व्यवहार न कर करके सभी के लिए समान नर्मी व समान सख्ती का प्रयोग करते हैं तो इस व्यवहार को एक लाठी से हाँकना कहा जाता है। एक लाठी से हाँकना मुहवरे का वाक्य में प्रयोग निम्न है।
उदाहरण: 1). इस कारखाने का मालिक खरा आदमी है वह सबको एक लाठी से हाँकता है।
2). अध्यापक ऐसा होना चाहिए जो सभी बच्चों को एक लाठी से हाँकता हो।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें