सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Ek taang par khada rahna meaning in hindi | एक टाँग पर खड़ा रहना का अर्थ

जब कोई व्यक्ति किसी काम के लिए हर दम तैयार रहता है तथा आदेश मिलते ही बिना देरी किए काम करना आरंभ कर देता है तब उसको कहा जाता है कि वह एक टाँग पर या एक पैर पर खड़ा रहता है। एक टाँग पर खड़ा रहना मुहावरे का मतलब होता है काम करने के लिए सदा तैयार रहना। एक टाँग पर खड़े होने का भाव है तनिक भी विश्राम मुद्रा में खड़े न होना व किसी भी दिशा में कदम बढ़ाने हेतु तत्पर रहना। ऐसा व्यक्ति आदेश मिलते ही बिना किसी विलंभ के कार्य करना आरंभ कर देता है। एक टाँग पर खड़ा रहना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्न है।
उदाहरण: 1). चुनावों से पहले पार्टी के प्रचार में सभी कार्यकर्ता एक टाँग पर खड़े रहे।
2). शादी की तैयारियों में सभी घर वालों को एक टाँग पर खड़ा रहना पड़ता है।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :