हल का अर्थ-हल के दो अर्थ निकलते है-
1 हल का अर्थ होता है कृषि में उपयोग
किया जाने वाला हल जिससे खेतो को जोता जाता है। हल का प्रयोग हम प्राचीन समय से
करते आ रहे हैं। परंतु कृषि का आधुनिकरण होने के कारण हल का उपयोग काफी कम
हो गया है। अब खेतों को हल की बजाय आधुनिक यंत्रों से जोता जाता है।
इसका दूसरा अर्थ है किसी प्रशन या किसी
सवाल का हल करना। जैसे की आपके पास कोई भी मुश्किल सवाल है जो आपसे हल नहीं हो रहा
तो आप उसे किसी और से समझने या फिर हल करवाने की कोशिश करेंगे। और उस सावल का
जवाब उसका हल कहलाएगा।
इसे
इंग्लिश में solve कहते हैं।