सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Hola mohalla meaning in hindi | होला मोहल्ला का अर्थ

होला मोहल्ला पंजाबी भाषा का शब्द है तथा सिख धर्म के अनुयायियों द्वारा मनाया जाने वाला एक त्यौहार है। पंजाबी शब्द होला मोहल्ला का कोई शाब्दिक अर्थ नही है लेकिन इसे "सिखों के धार्मिक कलेंडर के नए वर्ष का पहला दिन" के रूप में समझा जा सकता है। सिख धर्म के कुछ बुद्धिजीवियों के अनुसार "होला मोहल्ला" का मतलब होता है "सेना का प्रभार"। इतिहासकारों के अनुसार होला मोहल्ला में होला शब्द होली के पुल्लिंग के रूप में लिया गया था। हिन्दू त्यौहार होली से सिख त्यौहार होला का गहन सबंध है तथा यह एक ही तरह के त्यौहार के दो नाम भी कहे जा सकते हैं। होला मोहल्ला होली से एक दिन बाद मनाया जाता है तथा इस दिन निहंग सिख अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हैं। इसके अतिरिक्त मोहल्ला शब्द लोगों के हुजूम का पर्याय होता है। हालांकि आधिकारिक रूप से कहा जाए तो वास्तव में होला मोहल्ला का कोई शाब्दिक अर्थ नही है। यह मात्र एक त्यौहार का नाम है जिसकी शुरुआत सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने की थी।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :