भयानक तबाही की कल्पना करना, प्रलय आ जाना या सब कुछ तहस नहस हो जाने की स्थिति को दर्शाने के लिए उपरोक्त मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इधर की दुनिया उधर होना मुहावरे का मतलब होता है अनहोनी होना। इस मुहावरे का प्रयोग काल्पनिक हानि को दर्शाने के लिए किया जाता है तथा यह मुहावरा अपने आप में तब तक पूरा नही होता जब तक इसके साथ कोई वास्तविक वाक्य नही जोड़ा जाता क्योंकि यह मुहावरा मात्र काल्पनिकता को ही दर्शाता है। इधर की दुनिया उधर होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्न है।
उदाहरण: 1). चाहे इधर की दुनिया उधर हो जाए मैं तुम्हारे साथ नही जाऊंगा।
2). चाहे इधर की दुनिया उधर हो जाए मैं उसे ढूंढकर ही दम लूंगा।