किसी से कोई बात सुनकर दूसरे को बढ़ा चढ़ा कर बताने की क्रिया को इधर की उधर करना मुहावरे से बयान किया जाता है। इधर को उधर करना मुहावरे का मतलब होता है चुगली करना। चुगली एक नकारात्मक शब्द है किसी की चुगली करने का अर्थ होता है उसकी बातें सुनकर व उनमें सच-झूठ मिलाकर किसी अन्य को बताना। जिससे उस व्यक्ति विशेष की गलत स्मृति बने। चुगली का उद्देश्य किसी को नीचा दिखाना या दो लोगों में अनबन करवाकर स्थिति का लाभ उठाना होता है। इधर की उधर करना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्न है।
उदाहरण: 1) तुम श्याम को कुछ मत बताना उसकी इधर की उधर करने की पुरानी आदत है।
2). इधर की उधर करने की तुम्हारी इस बुरी आदत ने उन दोनों के मन में एक दूसरे के प्रति द्वेष की भावना पैदा कर दी है।