किसी के रास्ते की बाधा बनना अथवा किसी के काम में खुद एक अड़चन की तरह अड़ जाना कटक बनना कहलाता है। कटक बनना मुहावरे का मतलब होता है बाधक होना। कटक पाँव में पहने जाने वाले कड़े को कहते हैं जो तेजी से चलते समय पांव से टकराता है तथा एक बाधक की तरह काम करता है। इसके अतिरिक्त पहाड़ के मध्य भाग को भी कटक कहा जाता है तथा रास्ते में आने वाला पहाड़ एक बाधक होता है। इस प्रकार जब कोई हमारे रास्ते की बाधा बनता है तो उसे कटक बनना कहा जाता है। कटक बनना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्न है।
उदाहरण: 1). पैसे की तंगी मेरे कार्य में कटक बनी हुई है।
2). तुम ज्यादा कटक मत बनों मुझे अपना काम करने दो।