वह जिसकी कोई वजह ही ना हो तथा जिसके होने ना होने का कोई प्रभाव ना हो को खामखा कहा जाता है। उर्दू शब्द खामखा का हिंदी में अर्थ होता है बेवजह (अकारण)। कोई भी क्रिया जो बिना किसी कारण के हो जाए; के लिए खामखा शब्द का प्रयोग किया जाता है। अक्सर ऐसी क्रियाएँ अनजाने में होती हैं परन्तु कभी-कभी जानबूझकर भी की जाती हैं। उदाहरण के तौर पर यदि कोई बिना किसी कारण के बोले जा रहा हो तो उसे कहा जा सकता है कि "यह व्यक्ति खामखा बड़बड़ाए जा रहा है"।
उदाहरण: 1). सत्ता पक्ष का कहना है कि विपक्ष खामखा बेबुनियादी बात कर रहा है।
2). खामखा हल्ला क्यों मचा रखा है सब शांति से बैठ जाओ।
धारा 499 और 500 मेरी गर्लफ्रेंड पर लगना चाहिए खामखा मोहल्ले में बदनाम करके रखी
जवाब देंहटाएं