सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Muh me ram ram bagal me churi meaning in hindi | मुँह में राम राम बगल में छुरी का अर्थ

जब कोई व्यक्ति मुँह पर मीठा बोले व तारीफ करे तथा पीठ पीछे बुराई करे व हानि पहुँचाने हर सम्भव प्रयास करे ऐसे दुष्ट व्यक्ति के इस व्यवहार के लिए उपरोक्त मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। मुँह में राम राम बगल में छुरी मुहावरे का अर्थ होता है मित्रता का ढोंग कर हानि पहुँचाना। राम-राम कहने का अर्थ होता है प्रेम पूर्वक अभिनन्दन करना। तथा बगल में छुरी का अर्थ होता है सामने वाले कि नज़र में आए बिना उसका अनिष्ट करना। यह मुहावरा ऐसे व्यक्ति के व्यवहार पर सटीक बैठता है जो मित्रता का ढोंग कर दुश्मनी निकालता है।


उदाहरण: तुम्हारे सामने तो मोहन इतना प्यार दिखाता है लेकिन जब तुम चले जाते हो तो तुम्हारी बुराई करने में कोई कसर बाकी नही छोड़ता ये तो वही बात हो गई मुँह में राम राम बगल में छुरी।

इन शब्दों के अर्थ भी जानें :