प्रश्नकाल का सीधा अर्थ है सरकार से प्रश्न करने का समय। दोनों सदनों में सुबह 11 से 12 बजे तक एक घण्टे का समय प्रश्नकाल के नाम से जाना जाता है। इस समय मे सदन का कोई भी सदस्य मंत्री परिषद से प्रश्न कर सकता है तथा यह प्रश्न लोक महत्व से जुड़ा होता है। इन प्रश्नों का उद्देश्य लोक महत्व से जुड़े मामलों के बारे में मंत्री परिषद से जानकारी हासिल करना होता है। प्रश्नकाल सदन का सबसे महत्वपूर्ण समय माना जाता है क्योंकि इसी समय के दौरान सरकार का ध्यान सार्वजनिक समस्याओं की ओर लाया जाता है। जिससे सरकार प्रशासनिक कार्यों में त्रुटि की वजह से जनता को हो रही परेशानियां दूर करने हेतु कार्य कर सके व जनता की शिकायतों के निबटारे हेतु उचित व्यवस्था कर सके। प्रश्नकाल सरकार से सवाल पूछे जा सकने वाला समय होता है। प्रश्नकाल का अंग्रेजी में मतलब होता है क्वेश्चन ऑवर। सदन में पूछे गए सवालों का जवाब देने हेतु सरकार प्रतिबद्ध होती है हालांकि जवाब देने के लिए सरकार को उचित समय भी दिया जाता है।
* आमी तोमाके भालोबाशी बंगाली भाषा का शब्द है। * इसका हिंदी में अर्थ होता है "मैं तुमसे प्यार करता/ करती हूँ। * इस शब्द का प्रयोग हिंदी फिल्मों और गानों में बंगाली टच देने के लिए किया जाता है। * आमी तोमाके भालोबाशी में "तोमाके" का अर्थ होता है "तुमको" इसे "तोमे" के साथ भी बोला जा सकता है अर्थात "आमी तोमे भालोबाशी" का अर्थ भी "मैं तुमसे प्यार करता हूँ" ही होता है। * अपने से उम्र में बड़े व्यक्ति जैसे माता-पिता को बंगाली में यह शब्द कहते हुए "तोमाके" शब्द को "अपनके" बोला जाता है जैसे : आमी अपनके भालोबासी" * अंग्रेजी में इसका अर्थ आई लव यू होता है। * अगर बोलना हो कि "मैं तुमसे (बहुत) प्यार करता हूँ" तो कहा जाएगा "आमी तोमाके खूब भालोबाशी" * वहीं अगर बोलना हो " तुम जानती हो मैं तुमसे प्यार करता हूँ" तो कहा जाएगा "तुमी जानो; आमी तोमाके भालोबाशी"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें