वह जो वक्ता द्वारा दी गई मौखिक जानकारी को सुनकर ग्रहण करे को श्रोता कहा जाता है। श्रोता का मतलब होता है सुनने वाला (इंग्लिश: लिस्नर)। श्रोता शब्द रूपी जानकारी को अपनी श्रवण शक्ति के जरिए ग्रहण करता है। वक्ता तथा श्रोता के मध्य शब्दों की एक अदृश्य रेखा बनती है जो वक्ता के शब्दों को श्रोता तक निरन्तर पहुँचाती है। उदाहरण के तौर पर यदि आप किसी सभा में गए हैं तथा वहां दी जा रही जानकारी को सुन रहे हैं तो आप एक श्रोता हैं। आमतौर पर किसी भी स्थान पर एकत्रित हुए लोगों में श्रोता की संख्या वक्ता से अधिक होती है तथा दोनों एक दूसरे के बिना विचारों का आदान प्रदान करने में असमर्थ होते हैं।
उदाहरण: गायक के मंच पर आते ही सभी सभी श्रोताओं ने तालियों से उनका स्वागत किया।