रूहानियत का अनुभव तथा ईश्वर के करीब होने व आत्मा से परमात्मा के मिलन के एहसास को सूफियाना कहा जाता है। उर्दू शब्द सूफियाना का हिन्दी में मतलब होता है सूफियों जैसा पवित्र व सादा। सूफियाना शब्द धार्मिक आधार पर बहुत प्रसिद्ध है परन्तु हिन्दी भाषी क्षेत्रों में इसको मुख्य पहचान हिन्दी फ़िल्म के गाने "इश्क़ सूफियाना" के कारण मिली। चलचित्रों (फिल्मों) का हमारे समाज पर असर काफी प्रभावशाली होता है सूफियाना शब्द का आम जनों में प्रचलित होना इसका एक उदाहरण है। सूफियाना वो होता है जिसपर सूफियों का रंग चढ़ गया हो जो सूफियों जैसा सादा (आधुनिकता से दूर) तथा पवित्र हो जाए। सादे वस्त्रों में रहने वाले सूफी शांत व पवित्र मन के स्वामी होते हैं। तथा अध्यात्म को ही वास्तविक दौलत मानते हैं। इसलिए सादापन व पवित्रता इनकी विशेषता है और यही विशेषता तथा ईश्वर के करीब होने का एहसास जब मिल जाते हैं तो एक सूफियाना अनुभव होता है।
* आमी तोमाके भालोबाशी बंगाली भाषा का शब्द है। * इसका हिंदी में अर्थ होता है "मैं तुमसे प्यार करता/ करती हूँ। * इस शब्द का प्रयोग हिंदी फिल्मों और गानों में बंगाली टच देने के लिए किया जाता है। * आमी तोमाके भालोबाशी में "तोमाके" का अर्थ होता है "तुमको" इसे "तोमे" के साथ भी बोला जा सकता है अर्थात "आमी तोमे भालोबाशी" का अर्थ भी "मैं तुमसे प्यार करता हूँ" ही होता है। * अपने से उम्र में बड़े व्यक्ति जैसे माता-पिता को बंगाली में यह शब्द कहते हुए "तोमाके" शब्द को "अपनके" बोला जाता है जैसे : आमी अपनके भालोबासी" * अंग्रेजी में इसका अर्थ आई लव यू होता है। * अगर बोलना हो कि "मैं तुमसे (बहुत) प्यार करता हूँ" तो कहा जाएगा "आमी तोमाके खूब भालोबाशी" * वहीं अगर बोलना हो " तुम जानती हो मैं तुमसे प्यार करता हूँ" तो कहा जाएगा "तुमी जानो; आमी तोमाके भालोबाशी"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें