ट्वीट एक अंग्रेजी भाषा का शब्द है जो कि सोशल वेबसाइट (लोगों द्वारा आपसी जानकारी बांटने के लिए प्रयोग किया जाने वाला अंतरजाल) ट्विटर के आने के बाद अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रचलित हो गया है। ट्वीट 140 अक्षरों का एक सन्देश होता है जो ट्विटर पर प्रकाशित किया जाता है। बहुत से अहम व्यक्ति ट्विटर का प्रयोग करते हैं तथा निजी तौर पर अपना सम्पर्क अपने चाहने वालों से बनाते हैं। इसमें ट्विटर उनका माध्यम बनता है। यहीं पर मीडिया (पत्रकारिता जगत) भी अपनी नज़र रखता है तथा गणमान्य व्यक्तियों के ट्वीट का मंथन कर जानकारी लेने का प्रयास करता है। इसी कारण ट्वीट शब्द हिंदी भाषी मीडिया में भी बहुत बार सुनने को मिलता है जिस कारण यह शब्द हिंदी भाषा में घुल-मिल गया है। शब्दकोश के अनुरूप अंग्रेजी शब्द ट्वीट का हिंदी में अर्थ होता है धीरे से चहचहाना। ट्विटर जो कि स्वयं को एक चिड़िया की तरह प्रदर्शित करता है तथा अपने उपयोगकर्ताओं को चहकने (अर्थात ट्वीट करने) के लिए जगह देता है लोगों द्वारा पसंद की जाने वाली एक अहम वेबसाइट है जिसके प्रचलित होने के बाद ट्वीट शब्द प्रकाश में आया है।
उदाहरण: प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी।
* आमी तोमाके भालोबाशी बंगाली भाषा का शब्द है। * इसका हिंदी में अर्थ होता है "मैं तुमसे प्यार करता/ करती हूँ। * इस शब्द का प्रयोग हिंदी फिल्मों और गानों में बंगाली टच देने के लिए किया जाता है। * आमी तोमाके भालोबाशी में "तोमाके" का अर्थ होता है "तुमको" इसे "तोमे" के साथ भी बोला जा सकता है अर्थात "आमी तोमे भालोबाशी" का अर्थ भी "मैं तुमसे प्यार करता हूँ" ही होता है। * अपने से उम्र में बड़े व्यक्ति जैसे माता-पिता को बंगाली में यह शब्द कहते हुए "तोमाके" शब्द को "अपनके" बोला जाता है जैसे : आमी अपनके भालोबासी" * अंग्रेजी में इसका अर्थ आई लव यू होता है। * अगर बोलना हो कि "मैं तुमसे (बहुत) प्यार करता हूँ" तो कहा जाएगा "आमी तोमाके खूब भालोबाशी" * वहीं अगर बोलना हो " तुम जानती हो मैं तुमसे प्यार करता हूँ" तो कहा जाएगा "तुमी जानो; आमी तोमाके भालोबाशी"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें