किसी विषय को लेकर अत्यधिक सोच-विचार करना तथा बार-बार उसी विषय की त्रुटि दूर करने के लिए पुनः सोच-विचार की क्रिया को दोहराना उधेड़बुन में पड़ना कहलाता है। उधेड़बुन में पड़ना मुहावरे का मतलब होता है सोच विचार में पड़ना। किसी विषय को सोचते हुए हम कई विषयों को सोचते तथा हटाते हैं व किसी त्रुटि के कारण फिर ने सिरे से सोचने की प्रक्रिया शुरू करते हैं यह प्रक्रिया तब तक चलती है जब तक हमें कोई संतोषजनक रास्ता नही मिल जाता। इस प्रकार कोई उपाए बनाने खारिज करने फिर से नया उपाए बनाने व ख़ारिज करने की प्रक्रिया उधेड़ बुन शब्द से दर्शाई जाती है जो सोचने विचारने की स्थिति का पर्याय है। उधेड़ बुन में पड़ना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्न है।
उदाहरण: 1). किस उधेड़ बुन में पड़े हुए हो?
2). तुम काम पर ध्यान क्यों नही दे रहे हो तुम्हारे दिमाग में क्या उधेड़ बुन चल रही है।
3). ज्यादा उधेड़ बुन में पड़ने की जरूरत नही है जल्दी से काम निपटा डालो।
* आमी तोमाके भालोबाशी बंगाली भाषा का शब्द है। * इसका हिंदी में अर्थ होता है "मैं तुमसे प्यार करता/ करती हूँ। * इस शब्द का प्रयोग हिंदी फिल्मों और गानों में बंगाली टच देने के लिए किया जाता है। * आमी तोमाके भालोबाशी में "तोमाके" का अर्थ होता है "तुमको" इसे "तोमे" के साथ भी बोला जा सकता है अर्थात "आमी तोमे भालोबाशी" का अर्थ भी "मैं तुमसे प्यार करता हूँ" ही होता है। * अपने से उम्र में बड़े व्यक्ति जैसे माता-पिता को बंगाली में यह शब्द कहते हुए "तोमाके" शब्द को "अपनके" बोला जाता है जैसे : आमी अपनके भालोबासी" * अंग्रेजी में इसका अर्थ आई लव यू होता है। * अगर बोलना हो कि "मैं तुमसे (बहुत) प्यार करता हूँ" तो कहा जाएगा "आमी तोमाके खूब भालोबाशी" * वहीं अगर बोलना हो " तुम जानती हो मैं तुमसे प्यार करता हूँ" तो कहा जाएगा "तुमी जानो; आमी तोमाके भालोबाशी"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें