किसी को मूर्ख बनाना जिससे अपना कोई काम निकाला जा सके अथवा किसी को बातों में बहला फुसलाकर या चालाकी करके उसे बेवकूफ बनाना उल्लू बनाना कहलाता है। उल्लू बनाना मुहावरे का मतलब होता है बेवकूफ बनाना। इस मुहावरे में उल्लू शब्द का प्रयोग किया गया है जिसे मूर्खता का पर्याय माना जाता है क्योंकि वह दिन में जागने की बजाए रात को जागता है व दिन के उजाले को दरकिनार कर रात के अंधेरे में अपने काम को तव्वजो देता है परन्तु इंसानों के अनुसार दिन काम करने व रात सोने के लिए होती है इसलिए उल्ट काम करने वाले को मूर्ख अर्थात उल्लू कह कर निंदित किया जाता है। तथा इसी अर्थानुसार उल्लू बनाना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। उल्लू बनाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्न है।
उदाहरण: 1). वह तुम्हे उल्लू बनाकर ठगी कर गया।
2). उसने सस्ता सामान महंगे में बेचकर तुमको उल्लू बना दिया।